आपने शिवलिंग तो बहुत देखे होंगे लेकिन यह
शिवलिंग देखकर एकबारगी तो आप
भी चकरा जाएंगे।
राजस्थान में एक
जिला ऎसा भी है जहां स्थित हजारों साल पुराने मंदिर
का शिवलिंग अपना रंग बदलता है।
ऎसा अनोखा चमत्कार प्रतिदिन तीन बार होता है।
सुबह में शिवलिंग का रंग लाल रहता है, दोपहर को केसरिया रंग
का हो जाता है, और जैसे-जैसे शाम होती है
शिवलिंग का रंग सांवला हो जाता है।
धौलपुर में स्थित यह विचित्र शिवलिंग
यह चमत्कारी शिवलिंग राजस्थन के धौलपुर जिले में
स्थित है।
घौलपुर जिला राजस्थान और मध्य प्रदेश
की सीमा पर स्थित है।
यह
इलाका चम्बल के बीहड़ों के लिये प्रसिद्ध है।
इन्ही दुर्गम बीहड़ो के अंदर स्थित
है, भगवान अचलेश्वर महादेव का मन्दिर जहां होने वाले इस
चमत्कार का रहस्य आज तक कोई नहीं जान
पाया है।
भगवान अचलेश्वर महादेव का यह मन्दिर हजारों साल
पुराना है।
चूंकि यह मंदिर बीहड़ों मे स्थित है और
यहाँ तक पहुचने क रास्ता बहुत
ही पथरीला और उबड-खाबड़ है
इसलिए पहले यहाँ बहुत ही कम लोग पंहुचते
थे परन्तु जैसे-जैसे भगवान के चमत्कार कि खबरे लोगो तक
पहुँची यहाँ पर भक्तों कि भीड़ जुटने
लगी।
गहराई का पता नहीं चल पाया
इस शिवलिंग कि एक और अनोखी बात यह है
कि इस शिवलिंग के छोर का आज तक
पता नहीं चला है।
कहते है बहुत समय पहले
भक्तों ने यह जानने के लिए कि यह शिवलिंग जमीं मे
कितना गड़ा है, इसकि खुदाई करी, पर
काफी गहराई तक खोदने के बाद
भी उन्हे इसके छोर का पता नहीं चला।
अंत में उन्होंने इसे भग्वान का चमत्कार मानते हुए खुदाई बन्द
कर दी।
होती है मानोकामना पूर्ण
भक्तों का मानना है कि भगवान अचलेश्वर महादेव
सभी कि मनोकामना पूरी करते है खास
तौर पर यदि कुंवारे लड़के-लड़कियां यहा पर आकर
अपनी शादी कि मुराद माँगते है
तो वो अति-शीघ्र
पूरी होती है।
अब यदि आपको कभी धौलपुर जाने का अवसार प्राप्त
हो तो आप भगवान अचलेश्वर महादेव के दर्शनों का लाभ
अवश्य उठाएं।
Jaipur - You may have noticed it too Shivling
At a quick glance you can see Shivling
Will be confounded.
In Rajasthan
It's also where thousands of years old temple district located
The Shivling is changing its colors.
It's marvelous miracle occurs three times per day.
Shivling is red in the morning, afternoon saffron
Gets, and as the evening's
Shivling is the color black.
The bizarre Shivling in Dholpur
This miraculous lingam Dholpur district of Rajasthan
Is located. Gulpur district of Rajasthan and Madhya Pradesh
Located on the border.
The
Area is famous for Chambal ravines.
Located within these inaccessible Bihdo
God be achaleshvar Mahadev temple where the
Until today nobody knows the secret of miracles
Is found.
Achaleshwara Mahadev temple of God for thousands of years
Old.
Since the temple is located in ravines and
Here's a way to reach many
The terrain is rocky and Ubd
So very few people arrive here before
Reports were that the miracles of God to people, but as
That rush of devotees come here
Engaged.
Not known depth
Another unique thing is that the Shivling
Till the end of the Shivling
Is not found. Say a long time ago
For devotees know that the Shivling in Zameen
How much is buried, dig more than a curry, but
After you dig deep enough
He did not even know it ends.
Assuming he marvels at the end of Bgwan stop digging
Said.
Manokamna are full
Devotees believe that Lord Shiva achaleshwara
All that wish to meet special
As the bachelor boys and girls come on here
That purport to ask your wedding
So he's ultra-quick
Feeds.
Now if you ever get Avsar to Dholpur
Popularity of Lord Mahadeva then you gain achaleshwara
Must take.