चमत्कारिक शनि मंदिर की पौराणिक कथा Legend of Saturn wondrous

हिंदुत्व का चमत्कार



इंदौर (अहिल्या नगरी) में शनिदेव
का प्राचीन व चमत्कारिक मंदिर जूनी में
स्थित है। 


यह मात्र हिंदुस्तान
का ही नहीं, दुनिया का सबसे
प्राचीन शनि मंदिर है।


 ऐसा माना जाता है
कि जूनी इंदौर में स्थापित इस मंदिर में शनि देवता स्वयं
पधारे थे।

इसका निर्माण किसी व्यक्ति नेनहीं किया है, बल्कि यह स्वनिर्मित है....।



एक कथा प्रचलित है कि -


मंदिर के स्थान पर लगभग 300 वर्ष पूर्व एक 20 फुट
ऊंचा टीला था, जहां वर्तमान पुजारी के
पूर्वज पंडित गोपालदास तिवारी आकर ठहरे। 

एक रात
शनिदेव ने पंडित गोपालदास को स्वप्न में दर्शन देकर
कहा कि उनकी एक प्रतिमा उस टीले के
अंदर दबी हुई है।


शनिदेव ने पंडित गोपालदास को टीला खोदकर
प्रतिमा बाहर निकालने का आदेश दिया।

 जब पंडित गोपालदास ने उनसे
कहा कि वे दृष्टिहीन होने से इस कार्य में असमर्थ
हैं, तो शनिदेव उनसे बोले- 'अपनी आंखें खोलो, अब
तुम सब कुछ देख सकोगे।'


आंखें खोलने पर पंडित गोपालदास ने पाया कि उनका अंधत्व दूर
हो गया है और वे सबकुछ साफ-साफ देख सकते हैं। 


दृष्टि पाने
के बाद पंडितजी ने टीले को खोदना शुरू किया।



उनकी आंखें ठीक होने
की वजह से अन्य लोगों को भी उनके
स्वप्न की बात पर यकीन हो गया तथा वे
खुदाई में उनकी मदद करने लगे।


पूरा टीला खोदने पर पंडितजी का स्वप्न सच
साबित हुआ तथा उसमें से शनिदेव की एक
प्रतिमा निकली। 

बाहर निकालकर
उसकी स्थापना की गई।


यही प्रतिमा आज इस मंदिर में स्थापित है।


Indore (Ahilya Nagari) Shani in
In ancient and mystical temples of Juni
Is located. The only India
Not only the world's most
Saturn is the ancient temple. It is believed
Sun god in the temple itself in the Juni Indore
Had arrived. Its construction Someone
Did not, but it's self .....
There is a legend that -
Almost 300 years ago a 20-foot temple in place of
Elevated mound, where the current priest
Gopaldas ancestor Pandit Tiwari stayed here. A Night
Shani appeared in a dream to the priest Gopaldas
He said that a statue of the mound
Inside is muffled.
Pandit Shani Gopaldas dug up the mound
Statue ordered out. Pandit Gopaldas him
In this work he was blind, unable
If Shani Spoke to him, "Open your eyes, now
You will be able to see everything. "
The priest found that his blindness from eye-opening Gopaldas
Has grown and they can see everything clearly. Get vision
After the priest began to sculpt the dunes.
His eyes recovery
Others because of their
Be sure of that, and they dream
Excavation began to help them.
Priest on mound full of diggers dream come true
And it proved to be one of the Shani
Turns out the statue. Out
His set.
That statue is installed in this temple today.
और नया पुराने