यह शिवलिंग कितना चमत्कारी है?अपनी राय दे| The Lingam is so miraculous?Give your opinion

सतना: यह शिवलिंग कितना चमत्कारी है?
अपनी राय दे..




एमपी के सतना में एक शिवलिंग है जिसे आप ज़ोर लगाकर
हिला नहीं सकते. लेकिन भोले बाबा का नाम लेकर एक
छोटी उंगली से भी इसे हिलाया जा सकता है.
अपने विचार हमें भेजें.
मध्य प्रदेश के सतना में यह चमत्कारी शिवलिंग लोगों को कौतूहल
का विषय बना हुआ है.
सतना से करीब 50 किलोमीटर दूर जसो गांव में एक
प्राचीन शिव मंदिर है. देखने में तो यह मंदिर और
मंदिरों जैसा ही है. लेकिन यहां के शिवलिंग ने इसे खास बना दिया है.
इस मंदिर में छह फीट लंबा शिवलिंग है. मान्यता है कि लोगों के जोर
से यह टस से मस नहीं होता लेकिन सच्चे मन से भोलेनाथ का नाम
लेकर अगर सबसे छोटी उंगली से भी जोर
लगाया जाए तो यह हिल जाता है.
लोगों का कहना है कि शिवजी का नाम लेने से शिवलिंग तो हिल
ही जाता है साथ ही मुराद
भी पूरी हो जाती है.
मान्यता है कि यह चमत्कारी शिवलिंग है जो छह फीट
तो जमीन से ऊपर है. इसके अलावा अंदर कितना है ये
किसी को नहीं मालूम.
क्या आप समझते हैं कि यह वाकई चमत्कार है? इसके बारे में आपके
क्या विचार हैं, इसका हमें इंतज़ार है.
आप नीचे दिए फॉर्म के ज़रिए
अपनी टिप्पणी हमें भेजें..
हम इसे
यहीं प्रकाशित करेंगे.

Satna: The Lingam is so miraculous?
Give your opinion
Satna MP is a Shivling by loud
Can not shake. But in the name of Bhole Baba a
Little finger can also be shaken.
Send us your thoughts.
This miraculous lingam intriguing people in Satna, Madhya Pradesh
Has been the subject of.
Jaso village around 50 km from Satna
The ancient Shiva temple. So this temple and in view
Is similar to the temples. But here's the Shivling made it special.
Shivling in this temple is six feet tall. Recognize that people insist
But it would not budge faithfully Bholenath Name
If the thrust of the little finger
So it has to be shaken.
People say that the Shiva Lingam to name the Hill
Is the same purport
Is also complete.
Recognize that it is miraculous six feet Shivalinga
Above the ground. Also, what is inside these
No one knows.
Do you understand that it really is a miracle? It's about your
What are considered, it is waiting for us.
With the form below
Send us your comments .. We
Will publish here.

और नया पुराने