Prernasprad kahaiya

एक बार एक मछुआरा समुद्र किनारे आराम से छांवमें बैठकर शांति से बैठा था ।
अचानक एक बिजनैसमैन
वहाँ से गुजरा और उसने मछुआरे से पूछा "तुम काम करने के बजाय आराम क्यों फरमा रहे हो?"

इस पर गरीब मछुआरे ने कहा "मैने आज के लिये पर्याप्त मछलियाँ पकड चुका हूँ ।"

यह सुनकर बिज़नेसमैन गुस्से में आकर बोला" यहाँ बैठकर समय बर्बाद करने से बेहतर है कि तुम क्यों ना और मछलियाँ पकडो ।"

मछुआरे ने पूछा "और मछलियाँ पकडने से क्या होगा ?"

बिज़नेसमैन : उन्हे बेंचकर तुम और ज्यादा पैसे कमा सकते हो और एक बडी बोट भी ले सकते हो ।

मछुआरा :- उससे क्या होगा ?

बिज़नेसमैन :- उससे तुम समुद्र में और दूर तक जाकर और मछलियाँ पकड सकते हो और ज्यादा पैसे कमा सकते हो ।

मछुआरा :- "उससे क्या होगा ?"

बिज़नेसमैन : "तुम और अधिक बोट खरीद सकते हो और कर्मचारी रखकर और अधिक पैसे कमा सकते हो ।"

मछुआरा : "उससे क्या होगा ?"

बिज़नेसमैन : "उससे तुम मेरी तरह अमीर बिज़नेसमैन बन जाओगे ।"

मछुआरा :- "उससे क्या होगा ?"

बिज़नेसमैन : "अरे बेवकूफ उससे तू अपना जीवन शांति से व्यतीत कर सकेगा ।"

मछुआरा :- "तो आपको क्या लगता है, अभी मैं क्या कर रहा हूँ ?!!"

बिज़नेसमैन निरुत्तर हो गया ।

मोरल – "जीवन का आनंद लेने के लिये कल का इंतजार करने की आवश्यकता नहीं ।
और ना ही सुख और शांति के लिये और अधिक धनवान बनने की आवश्यकता है । जो इस क्षण है, वही जीवन है।

दोस्तों दिल से जियो" ..   Once a fisherman was sitting calmly on a beach, sitting comfortably Chhanvmen.
Suddenly a Bijnasman (Computer / IT Field A)
 From there he went and asked the fisherman, "Why Firma you are relaxing instead of working?"

The poor fisherman said, "I've got fish enough for today."

Businessman heard this uttered in anger "is better than sitting here wasting time Why do not you hold the fish."

Fisherman asked, "And what will happen to catch fish?"

Businessman: Benckr they can earn more money and you can have a big boat.

Fishermen: - What will happen to him?

Businessman: - that you can catch fish in the sea and far to go and you can earn more money.

Fishermen: - "What about him?"

Businessman: "You can buy more boats and keeping employee can make more money."

Fishermen: "What about him?"

Businessman: "her wealthy businessman you will become like me."

Fishermen: - "What about him?"

Businessman: "Hey stupid that you will be able to lead their lives in peace."

Fishermen: - "What do you think, what I'm doing right now? !!"

Businessman was rendered speechless.

Moral - "to enjoy life not need to wait for tomorrow.
And neither happiness and peace needs to become more wealthy. This moment is life.

Friends Live from the heart "..

और नया पुराने