मैराथन रन फॉर क्लीन एंड ग्रीन शिवपुरी marathon in shivpuri 26 march 2015


Marathon for clean and green shivpuri



26 march 2015 9:30am 

hdfc bank madav chowk shivpuri

you are all invited..

by





Programme coordinator.. shelendra garg (shailu)




रोरोटरी राईजर्स क्लब द्वारा क्लीन एण्ड ग्रीन शिवपुरी को लेकर मैराथन कल 26 मार्च को
पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रहेंगें मौजूद
शिवपुरी। नगर को साफ-स्वच्छ बनाए जाने का संदेश देने के लिए युवाओं की टोली से सुसज्जित समाजसेवी संस्था रोटरी राईजर्स क्लब के बैनर तले 26 मार्च को क्लीन एण्ड ग्रीन शिवपुरी मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन रोटरी राईजर्स क्लब अध्यक्ष सिद्धार्थ लढ़ा व निखिल गोयल सहित समस्त टीम के निर्देशन में हो रहा है जहां स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राऐं इस मैराथन में भाग लेकर नगर में स्वच्छता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाऐंगें। सिद्धार्थ लढ़ा ने बताया कि इस मैराथन कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व केन्द्रीयमंत्री एवं गुना-शिवपुरी क्षेत्र के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहेंगे जिनके निर्देशन में यह मैराथन होगी। मैराथन की यह दौड़ स्थानी एचडीएफसी बैंक से शुरू होगी जो माधवचौक की परिक्रमा लगाकर कोर्ट रोड़, अस्पताल चौराहा होते हुए अग्रसेन चौक, वीर तात्याटोपे समाधि स्थल के सामने से होते हुए राजेश्वरी मंदिर मार्ग से निकलकर गुरूद्वारा पहुंचेगी, यहां से मैराथन के धावक प्रतिभागी एचडीएफसी बैंक स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगें। कार्यक्रम में शहर के सभी स्कूल और कॉलेजों संस्थानों से रोटरी राईजर्स क्लब ने आग्रह किया है कि वह अपने संस्थान के बच्चों को इस क्लीन एण्ड ग्रीन शिवपुरी मैराथन में भाग दिलाकर संस्था को सहयोग प्रदान करें।टरी राईजर्स क्लब द्वारा क्लीन एण्ड ग्रीन शिवपुरी को लेकर मैराथन कल 26 मार्च को
पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रहेंगें मौजूद
शिवपुरी। नगर को साफ-स्वच्छ बनाए जाने का संदेश देने के लिए युवाओं की टोली से सुसज्जित समाजसेवी संस्था रोटरी राईजर्स क्लब के बैनर तले 26 मार्च को क्लीन एण्ड ग्रीन शिवपुरी मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन रोटरी राईजर्स क्लब अध्यक्ष सिद्धार्थ लढ़ा व निखिल गोयल सहित समस्त टीम के निर्देशन में हो रहा है जहां स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राऐं इस मैराथन में भाग लेकर नगर में स्वच्छता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाऐंगें। सिद्धार्थ लढ़ा ने बताया कि इस मैराथन कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व केन्द्रीयमंत्री एवं गुना-शिवपुरी क्षेत्र के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहेंगे जिनके निर्देशन में यह मैराथन होगी। मैराथन की यह दौड़ स्थानी एचडीएफसी बैंक से शुरू होगी जो माधवचौक की परिक्रमा लगाकर कोर्ट रोड़, अस्पताल चौराहा होते हुए अग्रसेन चौक, वीर तात्याटोपे समाधि स्थल के सामने से होते हुए राजेश्वरी मंदिर मार्ग से निकलकर गुरूद्वारा पहुंचेगी, यहां से मैराथन के धावक प्रतिभागी एचडीएफसी बैंक स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगें। कार्यक्रम में शहर के सभी स्कूल और कॉलेजों संस्थानों से रोटरी राईजर्स क्लब ने आग्रह किया है कि वह अपने संस्थान के बच्चों को इस क्लीन एण्ड ग्रीन शिवपुरी मैराथन में भाग दिलाकर संस्था को सहयोग प्रदान करें।रोटरी राईजर्स क्लब द्वारा क्लीन एण्ड ग्रीन शिवपुरी को लेकर मैराथन कल 26 मार्च को
पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रहेंगें मौजूद
शिवपुरी। नगर को साफ-स्वच्छ बनाए जाने का संदेश देने के लिए युवाओं की टोली से सुसज्जित समाजसेवी संस्था रोटरी राईजर्स क्लब के बैनर तले 26 मार्च को क्लीन एण्ड ग्रीन शिवपुरी मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन रोटरी राईजर्स क्लब अध्यक्ष सिद्धार्थ लढ़ा व निखिल गोयल सहित समस्त टीम के निर्देशन में हो रहा है जहां स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राऐं इस मैराथन में भाग लेकर नगर में स्वच्छता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाऐंगें। सिद्धार्थ लढ़ा ने बताया कि इस मैराथन कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व केन्द्रीयमंत्री एवं गुना-शिवपुरी क्षेत्र के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहेंगे जिनके निर्देशन में यह मैराथन होगी। मैराथन की यह दौड़ स्थानी एचडीएफसी बैंक से शुरू होगी जो माधवचौक की परिक्रमा लगाकर कोर्ट रोड़, अस्पताल चौराहा होते हुए अग्रसेन चौक, वीर तात्याटोपे समाधि स्थल के सामने से होते हुए राजेश्वरी मंदिर मार्ग से निकलकर गुरूद्वारा पहुंचेगी, यहां से मैराथन के धावक प्रतिभागी एचडीएफसी बैंक स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगें। कार्यक्रम में शहर के सभी स्कूल और कॉलेजों संस्थानों से रोटरी राईजर्स क्लब ने आग्रह किया है कि वह अपने संस्थान के बच्चों को इस क्लीन एण्ड ग्रीन शिवपुरी मैराथन में भाग दिलाकर संस्था को सहयोग प्रदान करें।


और नया पुराने