नई दिल्ली: आने वाले कुछ दिनों में आपका मोबाइल नबंर बदल सकता है! आपको 10 के बजाए 11 अंक के मोबाइल नबंर याद करने पड़ सकते हैं! ऐसा इसलिए क्योंकि देश में तेजी से मोबाइल यूजर्स की संख्या बढ़ रही है! मोबाइल यूजर्स की संख्या बढ़ने की वजह से देश में नबंर सीरीज का संकट पैदा हो गया है!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टेलीकॉम कंपनियों के पास ग्राहकों को देने के लिए 10 डिजिट नंबर का सीरीज खत्म होने को है! यानी आनेवाले दिनों में आपका मोबाइल नंबर 10 की बजाय 11 डिजिट का हो सकता है! दरअसल नबंर सीरीज संकट पैदा होने के बाद अब कंपनियां इससे निपटने के लिए नए सीरीज की तैयारी कर रही है! ऐसा होने से आपका मोबाइल नबंर अप ने आप 10 से बदलकर 11 अंकों का हो जाएगा!