हाल में व्हाट्सएप्प ने अपने शानदार फीचर के रूप में आने वाले विडियो कालिंग फीचर को लांच कर दिया है. जिसके चलते आप व्हाट्सएप्प पर भी आसानी से विडियो कालिंग कर सकोगे. आपको बता दे की अभी इस फीचर्स को सिर्फ विंडोज फोन यूजर्स के लिए ही दिया गया है, किन्तु जल्दी ही इसे सभी यूज़र्स इस्तेमाल कर सकेंगे. यह फीचर व्हाट्सएप बीटा v2.16.260 के अपडेट में पहले से इनेबल होकर आ रहा है. जिसमे आप कॉल का बटन दबाकर विडियो कालिंग का इस्तेमाल कर सकते हो. इसें आपको विडियो कालिंग और वौइस् कालिंग में से एक विकल्प को चुनना होगा.
ज्ञात हो की पिछले साल से ही व्हाट्सएप्प द्वारा इस बारे में घोषणा कर दी गयी थी, जिसके बाद अब विडियो कालिंग फीचर को दिया गया है. इस फीचर में आपको फ्रंट कैमरा से रियर कैमरा और कॉल म्यूट करने जैसी सुविधा भी दी गयी है.
आपके फोन पर मिस्ड कॉल आने पर इसमें आपको नोटिफिकेशन भी दिए जायेगे. जिसमे आप कॉल बैक कर सकते है. हालांकि अभी एंड्रॉयड और आईओएस में कब तक आएगा इस बारे में कोई जानकारी नही मिली है.