ऐसे विचित्र नाम केवल भारत में ही हो सकते हैं, हँस-हँस के हो जाएंगे आप लोट-पोट



Hilarious ऐसे विचित्र नाम केवल भारत में ही हो सकते हैं, हँस-हँस के हो जाएंगे आप लोट-पोट Arhma Siddiqui 2016-10-16

अब हुआ यूँ कि कुछ पोस्टर पर हमारी नज़र पड़ी और हम अपनी हँसी नहीं रोक पाए। ऐसे अद्भुद नाम केवल इंडिया में ही देखने को मिलेंगे। वैसे इनकी भी कोई ग़लती नहीं है, नाम ही ऐसे हों तो कोई क्या करेगा।

मैं यह भी बता दूँ कि किसी के नाम को लेकर मज़ाक उड़ाने का मेरा कोई मकसद नहीं है। बस एक ही लालच में यह पोस्टर इकठ्ठे कर दिए कि हम थोड़ा हँस सकें और कुछ नहीं। आइए देखते हैं कुछ विचित्र नाम।

1. अब अगर मैं हिंदी में लिखूँ "टट्टी", तो आप ज़्यादा बेहतर तरीके से समझ पाएंगे

2. भाई रिक्शा चालक तो दूर तुम "घंटा" क्लास लगाकर एक नार्मल स्टूडेंट को भी ना सिखा पाओगे

3. जनाब आप हद नहीं कर रहे हो, पड़ोसन की पप्पी लेने का बहुत शौक़ है आपको!

5. अरे खाली दिमाग़ शैतान का घर, ये पंडित जी की चुटिया वाला चुटिया है

6. ओह तेरी! आपने मोदी सरकार से प्रभावित होकर ऐसा किया या आपका नाम ही ऐसा है?

7. "No Comments" किसी के उपनाम का मज़ाक नहीं बना सकती लेकिन यार हँसी नहीं रुक रही

7. एक तो खाने की दुकान, ऊपर से नाम रख दिया "पोट्टी" अब क्या ख़ाक तुम्हारी दुकान चलेगी

8. काला बकरा की जगह काला चश्मा होता तो वो भी जमता

9. भैया नक़ल की भी तो ऐसे ब्रांड की, KFC तो सुना था लेकिन SFC कुछ नया है

10. Gay का मतलब तो जाने है ना भाई, भायां इससे अच्छा नाम ना मिला के?

और नया पुराने