उद्योगपतियों को दिया जाएगा जनता का पैसा : राहुल

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि कांग्रेस की विचारधारा ने देश को आज़ादी दिलाई और देश को पैरों पर खड़ा किया.

उन्होंने कहा कि वो जिनसे लड़ रहे हैं वो हिंदुस्तान को झुकाना चाहते हैं. वो हिंदुस्तान के हर व्यक्ति से कहना चाहते हैं कि सब झुक जाएं क्योंकि वो राज करना चाहते हैं. लेकिन वो हिंदुस्तान की शक्ति को अभी समझ नहीं पाए हैं. इस देश को कभी नहीं झुकाया जा सकता है.

राहुल गांधी बुधवार को महाराष्ट्र के भिवंडी में एक स्थानीय अदालत के बाहर जमा भीड़ को संबोधित कर रहे थे.

वो महात्मा गांधी की हत्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का हाथ बताने संबंधी अपने बयान पर दायर मुकदमे में पेश होने के लिए भिवंडी में थे. अदालत ने उन्हें जमानत दे दी है.

और नया पुराने