सपने में जो आपने देखा, जानिए उसका मतलब उसका रहस्य व फल

:::::::सपने में जो आपने देखा, जानिए उसका मतलब उसका रहस्य व फल:::::::
==============================================
निद्रा के समय आत्मा शरीर से अलग होकर विचरण करती है और ऐसे में जो देखती है या सुनती है, वही स्वप्न है। अरस्तू ने अपनी पुस्तक 'पशुओं के इतिहास' में लिखा है कि केवल मनुष्य ही नहीं, अपितु भेड़, बकरियाँ, गाय, कुत्ते, घोड़े इत्यादि पशु भी स्वप्न देखते हैं। आत्मा चौरासी लाख योनियों में जन्म लेने और भ्रमण करने के बाद मनुष्य योनि प्राप्त करती है। स्वप्न के माध्यम से वह विभिन्न योनियों में अर्जित अनुभवों का पुनः स्मरण करती है।
स्वप्नों के प्रकार:----
-----------------
* दृष्ट- जो जाग्रत अवस्था में देखा गया हो उसे स्वप्न में देखना।
* श्रुत- सोने से पूर्व सुनी गई बातों को स्वप्न में देखना।
* अनुभूत- जो जागते हुए अनुभव किया हो उसे देखना।
* प्रार्थित- जाग्रत अवस्था में की गई प्रार्थना की इच्छा को स्वप्न में देखना।
* दोषजन्य- वात, पित्त आदि दूषित होने से स्वप्न देखना।
* भाविक- जो भविष्य में घटित होना है, उसे देखना। उपर्युक्न, केवल भाविक ही विचारणीय होते हैं।
स्वप्न फल:--------
प्रकृति अपने ढंग से भावी शुभाशुभ संकेत देती है। स्वप्न भी इसका माध्यम होते हैं। स्वप्नों के फलों की विवेचना के संदर्भ में भारतीय ग्रंथों में इनके देखे जाने के समय, तिथि व अवस्था के आधार पर इनके परिणामों का सूक्ष्म विश्लेषण किया गया है। इनके अनुसार:---------
* शुक्ल पक्ष की षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी और दशमी तथा कृष्ण पक्ष की सप्तमी तथा चतुर्दशी तिथि को देखा गया स्वप्न शीघ्र फल देने वाला होता है।
* पूर्णिमा को देखे गए स्वप्न का फल अवश्य प्राप्त होता है।
* शुक्ल पक्ष की द्वितीया, तृतीया व कृष्ण पक्ष की अष्टमी, नवमी को देखा गया स्वप्न विपरीत फल प्रदान करता है।
* शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा, कृष्ण पक्ष की द्वितीया के स्वप्न का देरी से फल प्राप्त होता है।
* शुक्ल पक्ष की चतुर्थी व पंचमी को देखे गए स्वप्न का फल दो माह से दो वर्ष के अंदर प्राप्त होता है।
* रात्रि के प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ प्रहर के स्वप्नों का फल क्रमशः एक वर्ष, आठ माह, तीन माह व छः दिन में मिलता है।
* उषाकाल में देखे गए स्वप्न का फल दस दिन में मिलता है।
* सूर्योदय से पूर्व देखे जाने वाल स्वप्न का फल अतिशीघ्र प्राप्त होता है।
सोते वक्‍त आप हर रोज कुछ न कुछ सपने में जरूर देखते होंगे। कभी चूहा तो कभी बिल्‍ली, कभी समुद्र तो कभी लड़की, कभी सांप तो कभी कुत्‍ता। कुछ न कुछ आपको सपने में जरूर दिखता होगा। आप उस सपने को सपने की तरह देख आगे बढ़ जाते हैं। क्‍या कभी आपने सोचा है, कि इन सपनों का भी आपके जीवन में बड़ा महत्‍व है। जी हां ज्‍योतिष विद्या के अनुसार व्‍यक्ति जो कुछ भी सपने में देखता है, उसका प्रभाव उसके जीवन पर जरूर पड़ता है। कई बार आपको याद रहता है कि आज आपने सपने में क्‍या देखा और कई बार भूल जाते हैं। अगर याद रहता है, तो एक बार आज़मा कर जरूर देखें। देखें कि आज आपने जो सपने में देखा था, उसके बाद आपके जीवन में क्‍या खास हुआ। आपको ज्‍योतिष की इस विधा पर जरूर यकीन हो जायेगा। यदि आपको सपना याद नहीं रहता है और आप चाह कर भी याद नहीं रख पाते हैं, तो उसके लिये आपको सिर्फ एक काम करना है। जैसे ही आपकी आंख खुले, बस मनमें दो बातें सोचिये, "मैं कहां हूं और मैं क्‍या कर रहा ?" बस फिर आप अपना स्‍वप्‍न भूल नहीं सकते।
हम यहां 20 स्‍वप्‍नों की व्‍याख्‍या कर रहे हैं।
हर रोज इसी पेज पर आपको मिलेगा एक नया स्‍वप्‍न और उसका वर्णन। यदि आप कोई ऐसी वस्‍तु, व्‍यक्ति, जानवर, चित्र, स्‍थान, आदि देखें, जिसके बारे में यहां नहीं बताया गया है, तो कमेंट के जरिये हमें बतायें। फोटो-फीचर में आप देख सकते हैं स्‍वप्‍न में देखी गईं चीजें व उनके मतलब।
शराब पीना:- यानी आपकी मृत्‍यु का कारण शराब बनेगी।
कृषि:- यदि आप सपने में खेती होते हुए देखते हैं, तो आपको जल्‍द ही संतान प्राप्ति होगी।
भूकंप:- सपने में भूकंप यानी आपकी संतान को किसी प्रकार का कष्‍ट हो सकता है। या वो दु:खी होंगे।
सीढ़ी चढ़ना:- यदि आप स्‍वप्‍न में खुद को सीढ़ी चढ़ते हुए देखते हैं तो आपके घर में सुख एवं समृद्धि के आने की संभावना प्रबल हो जाती है।
सीढ़ी उतरना:- यदि आप स्‍वप्‍न में खुद को सीढ़ी से उतरते हुए देखें तो सावधान हो जायें। धनहानि या व्‍यवसायिक पतन की संभावना हो सकती है।
लाठी:- स्‍वप्‍न में लाठी देखने का मतलब आपकी मान-प्रतिष्‍ठा में वृद्धि होगी।
सुराही:- यदि सपने में सुराही देखते हैं, तो उसका सीधा मतलब यह है कि आप कभी भी बुरी संगत में पड़ सकते हैं।
घर में बारिश:- घर में बारिश होते हुए स्‍वप्‍न में देखने से आपके घर में रोज-रोज की कलह बढ़ेगी और किसी को रोग लगने की आशंका होगी।
नगर में भारी वर्षा:- पूरे शहर में बारिश होते हुए सपने में देखने से आपके घर में खुशियां और धन आने की संभावना रहती है।
हरा-भरा बागीचा:- हरा-भरा बागीचा देखने से धन लाभ मिलता है।
शव:- शव देखने से धन का लाभ मिलता है।
समुद्र:- समुद्र देखने से धन लाभ एवं यश की प्राप्ति होती है। नौकरी पेशे वालों का जल्‍द प्रोमोशन होने की संभावना रहती है।
पूजन करना:- यदि आप सपने में पूजा कर रहे हैं, तो इसका मतलब आपके जीवन में अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है।
लाल फूल:- लाल रंग का फूल देखने से आपको पुत्र रत्‍न की प्राप्ति की संभावना रहती है अथवा पुत्र से सुख की प्राप्ति होती है।
झंडा:- झंडा देखने से आपकी धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ती है।
नदी में तैरना:- यदि आप स्‍वप्‍न में खुद को नदी में तैरते हुए देखें तो इसका मतलब आपके सारे कष्‍ट जल्‍द ही दूर होंगे।
आईना देखना:-आप सपने में आईना देखते हैं, तो इसका मतलब आपको किसी से प्रेम होने वाला है या हो गया है।
रोटी खाना:- यदि आप सपने में रोटी खाते हैं तो इसका मतलब सीधा है- आपकी जल्‍द ही पदोन्‍नति होने वाली है।
बिल्‍ली:- सपने में बिच्‍ची देखने का मतलब जल्‍द ही आपका आपके शत्रु या चोर से सामना हो सकता है।
बिल्‍ली या बंदर काटे:- यदि सपने में आपको बिल्‍ली या बंदर काट ले तो उसका मतलब आपको जल्‍द ही कोई रोग लग सकता है या संकट की घड़ी चल रही है।
तलवार:-तलवार देखने का मतलब यदि आप किसी परियोजना में जीजान से लगे हैं, तो उसमें सफलता मिलेगी।
पत्‍थर:- सपने में पत्‍थर देखने से शत्रु बढ़ते हैं या किसी प्रकार की विपत्ति आती है।
हवाई जहाज:- स्‍वप्‍न में हवाई जहाज देखने से आपके खर्च बढ़ते हैं और परेशानियां दूर होती हैं।
सफेद फूल:- स्‍वप्‍न में सफेद फूल देखने से दु:खों से छुटकारा मिलता है।
सिंहासन:- स्‍वप्‍न में सिंहासन देखने से घर में ढेर सारी खुशियां आती हैं।
जलता हुआ दीपK:- जलता हुआ दीपक स्‍वप्‍न में देखने से आयु में वृद्धि होती है।
आंधी-तूफान:- आंधी-तूफान देखने का सीधा तात्‍पर्य यह है कि आपके ऊपर कोई बड़ी मुसीबत आने वाली है।
पान खाना:-सपने में पान खाना यानी कि जल्‍द ही आपको सुंदर स्‍त्री मिलेगी।
सूखा पेड़:- ढेर सारे दु:ख एक साथ मिल सकते हैं।
कुएं:- कुएं में पानी देखने से आपको ढेर सारा धन लाभ एवं किसी परियोजना में सफलता मिलती है।
अंग भंग देखना:- सपने में अंग भंग देखना यानि आप मौत के करीब जा सकते हैं।
अर्थी:-सपने में अर्थी देखने से सीधा तात्‍पर्य यह है कि आपको रोगों से छुटकारा मिलेगा।

أحدث أقدم