अपनी गर्लफ्रेंड की जीन्स पर ही ताला जड़ दिया

भारत में अकसर ऐसे फरमान आप सुनते होंगे कि जहां खाप पंचायत ने लड़कियों के लिए जीन्स और मोबाइल पर प्रतिबंध
लगा दिया हो. इसके पीछे उनकी दलील यह रहती है कि इन
चीजों के इस्तेमाल करने से लड़कियां ज्यादा बिगड़ रही हैं. लेकिन आप इस शक्की और मानसिक
रूप से पीड़ित ब्यॉयफ्रेंड को क्या कहेंगे जिसने अपनी गर्लफ्रेंड की जीन्स पर
ही ताला जड़ दिया.
डेली मेल की खबर के अनुसार, मैक्सिको के एक 40 साल के ब्यॉयफ्रेंड ने अपनी 25 साल
की गर्लफ्रेंड को पहनी हुई जीन्स पर ताला लगाने को कहा. ताकि वो केवल
उसी के साथ रहे और ईमानदार रहे. जिसके बाद लडकी ने वर्काकू्रज में अधिकारियों के पास जाकर शिकायत
दर्ज कराई कि उसे काफी दर्द है और वो टॉयलेट के लिए
भी नहीं जा पा रही है


मानसिक रूप से बीमार यह ब्यॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सालों से ऐसा करता आ रहा था. उसने
अपनी गर्लफ्रेंड को धमकी दी थी कि अगर
वो ऐसा नहीं करेगी तो वो उसे मार डालेगा. लडकी ने किसी तरह से पुलिस से शिकायत
की जिसके बाद ब्यॉयफ्रेंड को हिरासत में ले लिया गया था.
ब्यॉयफ्रेंड ने अपना जुर्म कुबूल किया और पुलिस को उस ताले की चाबी भी सौंप दी जिस
ताले को उसने अपनी गर्लफ्रेंड की जीन्स पर लगया था. वैसे हैरान करने वाली बात
यह रही कि लड़की ने लड़के पर किसी तरह का केस दर्ज कराने से मना कर दिया. जिसके बाद
पुलिस को लड़के को छोड़ना पडा.

أحدث أقدم