श्रीनगर। ।
पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है। जम्मू कश्मीर के कठुुआ के हीरानगर सेक्टर में पाकिस्तान ने सैन्य चौकियों पर गोलीबारी की है। पाकिस्तान की फायरिंग का भारत ने भी करार जवाब दिया। इस कार्रवार्इ में एक पाकिस्तानी रेंजर्स की मौत हो गर्इ। वहीं एक बीएसएफ का जवान घायल हो गया।
पाकिस्तान की आेर से हीरानगर में फायरिंग की गर्इ। शुक्रवार सुबह करीब 9.35 पर पाकिस्तान ने बीएसएफ की बोबिया पोस्ट पर फायरिंग कर दी। इस दौरान बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया। घायल जवान का नाम गुरनाम बताया जा रहा है। बाद में भारत की जवाबी कार्रवार्इ में एक पाकिस्तानी रेंजर ढेर हो गया।
पाकिस्तान की आेर से पिछले दो दिनों में कर्इ बार इस क्षेत्र में फायरिंग की गर्इ है। खुफिया विभाग के अनुसार, पाकिस्तान आतंकियों की घुसपैठ के लिए एेसा कर रहा है। विभाग ने एक दिन पहले ही आतंकी घुसपैठ को लेकर अलर्ट जारी किया था।