उज्जैन में पांच लाख रुपए का डोडाचूरा जब्त
उज्जैन। मध्यप्रदेश की उज्जैन पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से लगभग पांच लाख रुपए कीमत का अवैध डोडाचूरा बरामद किया है। नीलगंगा पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रात क्षिप्रा नदी के पुल के पास से एक बस में एक व्यक्ति को लगभग 166 किलो डोडाचूरा ले जाते हुए गिरफ्तार किया है।
उसकी पहचान मंदसौर जिले के सीतामाऊ के रावटी थाना निवासी मनीष पाटीदार के रूप में हुई है। डोडाचूरा बोरों में भरकर ले जाया जा रहा था। इसकी कीमत लगभग पांच लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।