न्यू यॉर्क शहर कि एक महिला का एक जटिल पोज़ वायरल हो चूका है. क्या आपने यह पिक्चर देखी? शायद आपने यह पिक्चर देख भी ली और आप खुद भी इस त्तरह बैठने के लिए सोच रे होंगे. हो सकता हैं अब तक आपने बैठने के लिए कोशिश भी शुरू कर दी होगी.
यह पिक्चर उस वक़्त खींची गयी जब एक महिला न्यू यॉर्क सबवे पर अपने पैरो को इस तरह मोड़े बैठी थी. इस पिक्चर में किसी का नाम नहीं पर इसके निचे कैप्शन में लिखा था कि, “कृपया मुझे माफ करना आपको लगता है कि ऐसे बैठना बुरा नहीं होता ? धन्यवाद।”
इस महिला का पैरो को इस तरह उलझा कर बैठना कुछ विचित्र महसूस हो रहा हैं. जिसके कारण यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं. आपको बता दे कि असली फोटो को अभी तक 800,000 व्यूज हो चूके हैं.
इस फोटो के वायरल होने के बाद ट्विटर पर कुछ लोगो ने ऐसे बैठने कि कोशिश भी की, और कुछ बैठने में सफल भी हुए. आइये आपको उनकी तस्वीर भी दिखाते हैं.