डॉ. नरोत्तम मिश्रा शहडोल, रीवा और सतना जाएंगे
भोपाल। प्रदेश के जनसंपर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा 17 अक्टूबर को शहडोल, रीवा और सतना जिले के भ्रमण पर रहेंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार डॉ. मिश्रा 17 अक्टूबर की सुबह शहडोल पहुंचकर जयसिंह नगर में कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। डॉ. मिश्रा दोपहर में रीवा जाकर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। डॉ. मिश्रा सोमवार की शाम सतना जिले के मैहर में शारदा माता मंदिर में दर्शन के बाद रात्रि में भोपाल के लिए रवाना होंगे।